logo

इस धनतेरस बेफिक्र हो करें खरीददारी, TBZ गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर दे रहा 50% की छूट, डायमंड पर कोई चार्ज नहीं

tbzz.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आभूषण भारत में निवेश और सामाजिक-सांस्कृतिक दोनों लिहाज से महत्व रखता है। जिससे यह एक मूल्यवान संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक बन जाता है। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान सोने के आभूषण खरीदना व उन्हें पहनना शुभ माना जाता है। लोग मानते हैं कि इन त्योहारों के दौरान सोना खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि आती है। इस संदर्भ में जब हमने रांची के TBZ मूल की प्रबंधक निधि शरण से खास बातचीत की। उन्होंने बताया ग्राहकों की बढ़ती संवेदनशीलता से आभूषणों के प्रति धारणा बदल रही है। खरीदार अब प्रोडक्ट के बारे में अधिक समझदार और जानकार हो रहे हैं। इस कारण  ब्रांडेड आभूषण की मांग बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पुष्य नक्षत्र, धनतेरस को देखते हुए ग्राहकों को काफी लुबावने ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें, सोने के आभूषण की बनवाई पर फ्लैट 50% की छूट दी जा रही है और हीरे के आभूषण पर कोई बनवाई नहीं ली जा रही है।


टेंपल कलेक्शन लोगों द्वारा किया गया काफी पसंद 
 त्योहारों और पारिवारिक कार्यक्रमों में भी उपहार देने के लिए सोने के आभूषण एक लोकप्रिय विकल्प हैं, जो प्यार, आशीर्वाद और सद्भावना के प्रतीक माने जाते हैं। इस बार लोगों द्वारा टेंपल कलेक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N